मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron new symptom loss of appetite
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (15:17 IST)

Omicron Symptoms : 'भूख नहीं लगना' ओमिक्रॉन का एक और असामान्य लक्षण आया सामने

Omicron Symptoms : 'भूख नहीं लगना' ओमिक्रॉन का एक और असामान्य लक्षण आया सामने - omicron new symptom loss of appetite
ओमिक्रॉन के मामले दुनिया में तेजी से फैल रहे हैं। पूरे विश्व में वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग तरह से जांच की जा रही है। जिसमें सामान्य लक्षण भी सामने आ रहे हैं। WHO भी चेतावनी जारी कर चुका है कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट की तुलना में और तेजी से फैलता है।एक्‍सपर्ट के मुताबिक लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें। ओमिक्रॉन का एक ओर असामान्य लक्षण सामने आया है आइए जानते हैं -

ओमिक्रॉन के असामान्य लक्षण - कोरोना के सबसे आम लक्षणों में से स्वाद और सुगंध नहीं आना, शरीर दर्द करना, गले में खराश होना। हालांकि बहुत से मरीजों में ओमिक्रोन के यह लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं। सभी सामान्‍य होने पर भी यह वायरस संक्रमित कर रहा है। लेकिन कुछ मरीजों में यह लक्षण भी पाए जा रहे हैं जैसे भूख नहीं लगना। अगर आपको भी ऐसा अधिक दिनों तक प्रतीत होता है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।   

वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक कोविड के केवल 50 फीसदी मरीजों को बुखार,कफ और स्वाद, सुगंध की कमी का एहसास हो रहा है। केंद्र के मुताबिक फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन का ओमिक्रोन पर कोई असर नहीं होगा। दरअसल, वैक्सीन की वजह से शरीर में एंटीबॉडी बनती है जो आपकी बॉडी को सुरक्षा देती है। इसलिए निश्चित रूप से वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लें।  

 
ये भी पढ़ें
बच्चों के लिए नए और प्रासंगिक विषयों पर नाटक लिखे जाने की बहुत ज़रूरत - शकील अख़्तर