• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron breaking bengal govt decides to suspend all direct flights from uk to kolkata with effect from jan 3
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (19:41 IST)

Omicron के खतरे को देखते हुए ममता सरकार अलर्ट, UK से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों पर 3 जनवरी से रोक

Omicron के खतरे को देखते हुए ममता सरकार अलर्ट, UK से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों पर 3 जनवरी से रोक - omicron breaking bengal govt decides to suspend all direct flights from uk to kolkata with effect from jan 3
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से UK से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। बंगाल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिसमस पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। नए साल पर यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। क्रिसमस व नए साल के मद्देनजर बंगाल में फिलहाल नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है।