1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. no paracetamol or pain-killer recommended for children after being vaccinated with covaxin says bharat biotech
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 5 जनवरी 2022 (22:25 IST)

Covaxin टीका लगवाने के बाद पैरासिटामोल या पेनकिलर न लें, भारत बायोटेक ने दी सलाह, जानें क्या है कारण?

हैदराबाद। कोविड रोधी टीका ‘कोवैक्सीन’ की निर्माता भारत बायोटेक ने कहा कि उसका टीका लगवाने के बाद न पेरासिटामॉल लेने और न ही कोई दर्द निवारक दवा लेने की सलाह दी गई है।
 
भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा कि हमें प्रतिपुष्टि (फीडबैक) मिली है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक लगाने के बाद पैरासिटामॉल 500 एमजी लेने को कह रहे हैं।”
 
कंपनी ने स्पष्ट किया कि कोवैक्सीन टीका लगवाने के बाद न पैरासिटामॉल और न ही किसी दर्द निवारक दवा को लेने की सलाह दी जाती है।
टीका निर्माता कंपनी ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए क्लिनिकल परीक्षण के दौरान करीब 10-20 फीसदी लोगों ने दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी थी लेकिन उनके दुष्प्रभाव हल्के थे और एक-दो दिन में बिना दवाई लिए ठीक हो गए थे तथा किसी दवाई की जरूरत नहीं पड़ी थी। उसने कहा कि दवाई डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेने की सलाह दी जाती है।
 
कंपनी के मुताबिक, पैरासिटामॉल को कोविड रोधी अन्य टीकों के साथ लेने की सलाह दी जाती है न कि कोवैक्सीन के साथ इसे लेने को कहा जाता है।

पिछले महीने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कुछ शर्तों के साथ 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। देश में तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है जिसके तहत उन्हें सिर्फ कोवैक्सीन का ही टीका लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
देश में Coronavirus से भयावह हालात, कई राज्‍यों में लौटा प्रतिबंधों का दौर, स्कूल-कॉलेज बंद