शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 78 percent new cases of infection in 10 states
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (15:23 IST)

Corona India Update: संक्रमण के 78 प्रतिशत से अधिक नए मामले 10 राज्यों में, महाराष्ट्र में सर्वाधिक

Corona India Update: संक्रमण के 78 प्रतिशत से अधिक नए मामले 10 राज्यों में, महाराष्ट्र में सर्वाधिक - More than 78 percent new cases of infection in 10 states
नई दिल्ली। देश में सामने आए कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 1 दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
 
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 68,631 नए मामले : महाराष्ट्र में सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 68,631 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तरप्रदेश में 30,566 और दिल्ली में 25,462 नए मामले सामने आए हैं। 
 
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

 
19 लाख से अधिक का उपचार जारी : भारत में अभी 19,29,329 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,28,013 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 63.18 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,44,178 लोग ठीक हुए और इसी के साथ देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है।
 
मृतकों की राष्ट्रीय दर गिरी  : मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मृत लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,619 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई। उसने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 85.11 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस अवधि में 503 और इसके बाद छत्तीसगढ़ में 170 लोगों की मौत हुई है। देश में 10 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें लद्दाख, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नगालैंड, अंडमान-निकोबार द्वीप और अरुणाचलप्रदेश शामिल हैं।
 
12.38 करोड़ से अधिक खुराकें लगीं : मंत्रालय ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 12.38 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। सुबह 7 बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार देश में 18,37,373 सत्रों में अब तक कुल 12,38,52,566 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 91,36,134 स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को पहली खुराक और 57,20,048 स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं। इसके अलावा देश में अग्रिम मोर्चे के 1,12,63,909 कर्मियों को पहली और 55,32,396 कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

 
देश में 60 साल से अधिक आयु के 4,59,05,265 और 40,90,388 लोगों को टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 45 से 60 साल तक की आयु के 4,10,66,462 और 11,37,964 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लग चुकी है। देश में अब तक दी गई टीके की कुल खुराकों में से 59.42 खुराकें 8 राज्यों में दी गई हैं। पिछले 24 घंटे में टीकों की 12 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। देश में इस अवधि में 21,905 सत्रों में 9,40,725 लाभार्थियों को पहली और 2,89,282 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई गई। (भाषा)