शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 25 employees of Parmarth Niketan Corona infected in Rishikesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (13:16 IST)

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के 25 कर्मचारी Corona संक्रमित

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के 25 कर्मचारी Corona संक्रमित - 25 employees of Parmarth Niketan Corona infected in Rishikesh
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के 25 कर्मचारियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद आश्रम परिसर सहित आसपास के बाजार को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है।
 
पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर तहसील के जौंक ग्रामसभा में जानकी सेतु के निकट स्थित परमार्थ निकेतन के जिन 25 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से किसी ने बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इन सभी के संक्रमित होने का पता क्षेत्र में लगातार की जा रही रैंडम सैंपलिंग और जांच के दौरान लगा।
 
यमकेश्वर के उपजिलाधिकारी संदीप ने बताया कि 16 अप्रैल को परमार्थ निकेतन के कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 25 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र होने के कारण रामझूला, लक्ष्मण झूला आदि क्षेत्रों में कोविड की आरटीपीसीआर जांच लगातार चल रही है। (फोटो : ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
ऑटो चला रहा था यह नेशनल बॉक्‍सर, आनंद महिंद्रा ने कहा बताओ कैसे करें बॉक्सिग एकेडमी में निवेश