शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 50 cases of Kovid 19 in IIT Guwahati
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जनवरी 2022 (15:44 IST)

IIT गुवाहाटी में सामने आए कोविड 19 के 50 से अधिक मामले, प्रतिबंध लागू

IIT गुवाहाटी में सामने आए कोविड 19 के 50 से अधिक मामले, प्रतिबंध लागू - More than 50 cases of Kovid 19 in IIT Guwahati
गुवाहाटी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी में पिछले 6 दिन में छात्रों और संकाय सदस्यों समेत 50 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद प्राधिकारियों को परिसर में प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
आईआईटी-गुवाहाटी में डीन-पीआर परमेश्वर अय्यर ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में से करीब 99 प्रतिशत लोग छुट्टियों के बाद असम के बाहर से परिसर लौटे थे और परिसर में 31 दिसंबर के बाद से कोविड-19 के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से एक संकाय सदस्य और उसके परिवार के 5 सदस्य तथा 1 अन्य स्टाफकर्मी शामिल हैं। संक्रमित पाए गए शेष सभी लोग छात्र हैं।

 
अय्यर ने बताया कि संकाय सदस्य और उसके परिवार को छोड़कर सभी मरीजों को संस्थान के अतिथिगृह परिसर में क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। संकाय सदस्य के माता-पिता और उसकी सास एवं छोटा बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना। उनका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
अय्यर ने कहा कि हम हालात पर निकटता से नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जिला प्राधिकारियों ने जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए हमें अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं। छात्रावासों में प्रतिबंध लागू किए गए हैं और बाहर जाने से पहले छात्रों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। अय्यर ने कहा कि आगामी नोटिस जारी होने तक किसी नए छात्र को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ें
'महाराष्ट्र की मदर टेरेसा' सिंधु ताई सपकाळ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार