शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mehbooba Mufti's younger daughter Iltija was found infected with Corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (22:51 IST)

महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तिजा Corona से संक्रमित

Coronavirus
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तिजा सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, (मैं) मीडिया की इस खबर की पुष्टि करना चाहती हूं कि मेरी छोटी बेटी इल्तिजा जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने लिखा, चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक, वह अब पृथक-वास में है और सभी जरूरी एहतियात बरत रही है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी हाल ही में इस वायरस से संक्रमित हुए थे। इस केंद्रशासित प्रदेश में पिछले कुछ सप्ताह से बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं।(भाषा)