शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India overtook Brazil in case of Corona Infections
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (20:47 IST)

COVID-19 : संक्रमितों के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा, दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा

COVID-19 : संक्रमितों के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा, दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा - India overtook Brazil in case of Corona Infections
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (जेएचयू) के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है। ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आए हैं, जबकि दुनियाभर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए हैं।

संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है।

देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 11 अप्रैल तक  25,78,06,986 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 11,80,136 नमूनों की जांच रविवार को की गई। पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 349, छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 22, झारखंड में 21, केरल एवं हरियाणा में 16-16 और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10-10 लोग शामिल हैं।

संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,987 लोग, तमिलनाडु में 12,908 लोग, कर्नाटक में 12,889 लोग, दिल्ली में 11,283 लोग, पश्चिम बंगाल में 10,400 लोग, उत्तर प्रदेश में 9,152 लोग, पंजाब में 7,507 लोग और आंध्र प्रदेश में 7,300 लोग मारे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं।मंत्रालय ने कहा, हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Mahindra Thar की बाजार में धूम, 50,000 हजार बुकिंग के साथ इतने महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड