शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. just before 100th birthday this west bengal woman beats coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 6 दिसंबर 2020 (19:06 IST)

100वें जन्मदिन से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की महिला ने कोरोना को दी मात...

Bhavatarini Samanta
हावड़ा। भवतारिणी समंता का 100वां जन्मदिन सिर्फ एक महीने दूर था, तभी वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गईं, लेकिन डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों को अचरज में डालते हुए उन्होंने वायरस को मात दे दी।
समंता को 99 साल 11 महीने की उम्र में बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 24 नवंबर को फूलेश्वर इलाके के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था।
 
अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने कहा कि उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीं। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई। उन्होंने बताया था कि समय से देखभाल के साथ वे ठीक होने लगीं। हमें खुशी है कि हम उन्हें कोविड -19 मुक्त कर सके और 100वें जन्मदिन से पहले ही उन्हें घर भेज सके।
शनिवार को महिला जब एम्बुलेंस से अपने घर रवाना होने लगीं तो डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उनके लिए गीत गाए, उन्हें फूल और मिठाइयां भेंट कीं। (भाषा) (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : चीन ने की Corona Vaccine को बड़े स्तर पर बाजार में उतारने की तैयारी