शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore city becomes the hotspot of Corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (18:38 IST)

Corona virus का हॉटस्पॉट बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर

Corona virus का हॉटस्पॉट बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर - Indore city becomes the hotspot of Corona virus
इंदौर। आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से हमेशा गुलजार रहने वाला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रकोप के कारण पखवाड़े भर से कर्फ्यू के सख्त घेरे में है। तमाम कवायदों के बावजूद सरकारी तंत्र की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि शहर में इस महामारी का न केवल तेजी से फैलाव हो रहा है, बल्कि इसके मरीजों की मृत्यु दर भी काफी ऊंची है।

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार सुबह तक की स्थिति में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,734 थी जबकि इनमें से दम तोड़ने वाले मरीजों का आंकड़ा 166 पर था यानी इस अवधि तक देश में कोविड-19 की चपेट में आए मरीजों की मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत थी।

प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक की स्थिति में इंदौर में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की तादाद 213 और इस बीमारी के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 22 थी यानी इस अवधि तक इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आए मरीजों की मृत्यु दर 10.33 प्रतिशत थी।

आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन स्पष्ट करता है कि फिलहाल इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय स्तर से साढ़े 3 गुना ज्यादा है। इस बीच स्थानीय प्रशासन की यह आरोप लगाते हुए आलोचना की जा रही है कि उसने शुरुआती दौर में कोविड-19 से निपटने में उचित रणनीति नहीं अपनाई जिससे शहर में इस महामारी का खतरा बढ़ता चला गया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमूल्य निधि ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आने के बावजूद शुरुआत में इंदौर में स्वास्थ्य विभाग का जोर उन यात्रियों की जांच पर रहा, जो हवाई मार्ग के जरिए विदेशों से इस शहर में आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेने में एक बड़ी चूक थी, क्योंकि इंदौर के एक बड़ा वाणिज्यिक केंद्र होने के कारण रेल और सड़क मार्ग के जरिए कई राज्यों के हजारों लोगों की हर रोज शहर में आवाजाही होती है। शुरुआत में ऐसे लोगों की कोविड-19 की जांच को तवज्जो ही नहीं दी गई।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण प्रशासन ने जिले में 23 मार्च से 3 दिन का लॉक डाउन घोषित किया था। लेकिन कोरोना वायरस के मरीज मिलते ही 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

निधि ने कहा कि मुझे लगता है कि इंदौर जैसे सघन आबादी वाले शहर में लॉकडाउन की घोषणा मार्च की शुरुआत में ही कर दी जानी चाहिए थी। मध्यप्रदेश के 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले इस शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज लगातार मिल रहे हैं।

लेकिन शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख सलिल साकल्ले का कहना है कि राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में पिछली 3 बार से लगातार अव्वल रहे शहर में कोरोना वायरस संक्रमण तीसरे चरण यानी सामुदायिक प्रसार की स्थिति में अभी नहीं पहुंचा है।

जानकारों के मुताबिक किसी महामारी को सामुदायिक प्रसार के चरण में तब कहा जाता है, जब उसके संभावित स्रोत के रूप में किसी घटना या व्यक्ति का निश्चित तौर पर पता नहीं लगाया जा सके। इसके साथ ही किसी मानवीय बसाहट के सभी स्थानों से महामारी के एक जैसे मामले एक ही समय पर सामने आएं और फिलहाल इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिकतर नए मामले शहर के कुछेक हिस्सों से ही सामने आ रहे हैं।

इंदौर में कोविड-19 के मरीजों की ऊंची मृत्यु दर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शहर में इस बीमारी से दम तोड़ने वाले मरीजों में ज्यादातर ऐसे हैं, जो अस्पताल में देरी से भर्ती हुए और गंभीर हालत के चलते उन्हें सीधे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखना पड़ा। ऐसे लोगों को कोविड-19 के अलावा पुरानी बीमारियां भी थीं।

साकल्ले ने सुझाया कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए जारी कर्फ्यू को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि शहर के कई स्थानों पर अनियंत्रित जमावड़ों के दृश्य सामने आने के बाद प्रशासन कर्फ्यू को पहले ही सख्त कर चुका है। प्रकोप बढ़ने पर इस बीमारी से निपटने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने विक्रेताओं के जरिए दूध, किराना और राशन के साथ आलू-प्याज की घर-घर आपूर्ति कराने की व्यवस्था शुरू की है ताकि लोग अपने घरों से बिलकुल भी बाहर न निकलें। इंदौर में जब कोरोना वायरस अपने पैर जमा रहा था, तब महज 15 महीने के कार्यकाल वाली कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार बागी विधायकों के कारण पतन के मुहाने पर थी।

विश्लेषकों का मानना है कि उस समय कोरोना वायरस संक्रमण से जनता को बचाने की सरकारी तैयारियों पर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में छाई गहरी अनिश्चितता का भी असर पड़ा। (भाषा)