गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. is government snooping your whatsapp messages, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (13:52 IST)

क्या आपके WhatsApp मैसेज की जासूसी कर रही सरकार… जानिए सच...

क्या आपके WhatsApp मैसेज की जासूसी कर रही सरकार… जानिए सच... - is government snooping your whatsapp messages, fact check
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन अफवाहें और इसके इलाज के फर्जी दावे आते रहते हैं। ‍इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि सरकार आपके व्हाट्सएप मैसेज की जासूसी कर रही है।

क्या है वायरल-

वायरल मैजेस के मुताबिक, यदि आप किसी को मैसेज भेजते हैं, तो एक टिक दिखेगा। जब यह मैसेज रिसिवर के पास पहुंच जाता है तो दो टिक दिखते हैं। वहीं, अगर रिसिवर उस मैसेज को पढ़ लेता है तो दोनों टिक ब्लू हो जाते हैं।

आगे बताया गया है कि अगर आपके मैसेज पर तीन ब्लू टिक दिखें, तो उसका मतलब है कि सरकार ने आपके मैसेज पर संज्ञान ‍ले लिया है। यदि आपके मैसेज पर दो ब्लू टिक और एक रेड टिक दिखें तो मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। एक ब्लू और दो रेड टिक का मतलब है कि सरकार आपके डेटा की जांच कर रही है। वहीं, 3 रेड टिक का मतलब है कि सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द कोर्ट से समन प्राप्त होगा।

क्या है सच-

भारत सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल मैसेज का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि कि वायरल मैसेज फेक है। साथ ही बताया कि सरकार द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सरकार द्वारा व्हाट्सएप मैसेज की जासूसी करने का दावा फेक है।
ये भी पढ़ें
ओडिशा ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया, केंद्र से भी रेल व विमान सेवा रोकने का किया आग्रह