शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India crosses 1-lakh mark in daily Covid cases in highest spike since pandemic began
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (12:53 IST)

Corona in India : देश में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार 1 दिन में 1 लाख नए मामले दर्ज

Corona in India : देश में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार 1 दिन में 1 लाख नए मामले दर्ज - India crosses 1-lakh mark in daily Covid cases in highest spike since pandemic began
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है।  आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद से पिछले साल 17 सितंबर को 1 दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे। कोविड-19 के 1 दिन में सामने आने वाले नए मामले पिछले साल 76 दिन में 20 हजार से सर्वाधिक 97,894 नए मामलों तक पहुंचे थे और इस बार केवल 25 दिन (10 मार्च से 4 अप्रैल) के भीतर ही अब तक के सर्वाधिक 1 लाख के पार चले गए।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 478 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई। देश में लगातार 26 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।

 
आंकड़ों के अनुसार देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.80 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख रहे और 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 4 अप्रैल तक 24,90,19,657 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,93,749 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिन 478 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 222, पंजाब के 51, छत्तीसगढ़ के 36, उत्तरप्रदेश के 31, कर्नाटक के 15, गुजरात तथा तमिलनाडु के 14-14, मध्यप्रदेश के 11 और हिमाचल प्रदेश तथा केरल के 10-10 लोग थे।

 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,65,101 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र के 55,878, तमिलनाडु के 12,778, कर्नाटक के 12,625, दिल्ली के 11,081, पश्चिम बंगाल के 10,344, उत्तरप्रदेश के 8,881, आंध्रप्रदेश के 7,239 और पंजाब के 7,083 लोग थे।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)