शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Ministry told its employees, follow precautionary measures
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (14:23 IST)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों से कहा, एहतियाती उपायों का करें पालन...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों से कहा, एहतियाती उपायों का करें पालन... - Health Ministry told its employees, follow precautionary measures
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कई अधिकारियों के कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद एक आधिकारिक ज्ञापन जारी कर अपने सभी कर्मचारियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा पाया गया है कि कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसा पाया गया कि कई बार कार्यालय परिसर में सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया जाता।

मंत्रालय ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, केवल वही व्यक्ति कार्यालय में आ सकता है जिसमें कोविड-19 का कोई लक्षण ना हो और सभी कर्मचारी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे।

उसने कहा कि सभी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही की जाएं और आकस्मिक स्थिति में घर से काम करने की अनुमति दी जाए।
ज्ञापन के अनुसार छह और सात जून को शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियों सहित स्वास्थ्य मंत्रालय का पूरा परिसर बंद रहेगा, क्योंकि उसे संक्रमण मुक्त किया जाएगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेप के आरोप में IAS अफसर सस्पेंड, कलेक्टर रहते हुए महिला से दुष्कर्म का आरोप