क्या मक्खी से फैलता है कोरोना का संक्रमण? स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान COVID19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फेंस में स्पष्ट किया गया कि मक्खी से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलता है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक रिचर्स का हवाला देते हुए कहा था कि मक्खियों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है। अमिताभ बच्चन ने द लैंसट की रिपोर्ट के आधार पर यह वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे इंकार किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे अनुरोध पर कोरोना वायरस समर्पित अस्पतालों के लिए लगभग 17 राज्यों में काम शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने लोगों को दवाओं की डिलीवरी घर तक पहुंचने की अनुमति दी। इसके लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।