• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus suuny deol donate 50 lakh from his mp fund for his constituency gurdaspur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (15:39 IST)

कोरोना वायरस : सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र में महामारी से निपटने के लिए दी 50 लाख की सहायता

कोरोना वायरस : सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र में महामारी से निपटने के लिए दी 50 लाख की सहायता - corona virus suuny deol donate 50 lakh from his mp fund for his constituency gurdaspur
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पुरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सिनेमा के कई स्टार्स लोगों को जागरूक करने के साथ आर्थिक मदद कर रहे हैं। ऐसे वक्त में उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है तो राजनिति से भी जुड़े हैं। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद है।

 
सनी ने कोरोना वायरस से मदद करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। सनी देओल ने ये रकम अपने सांसद कोटे से आवंटित की है। उन्होंने ट्टीट करके इसकी जानकारी दी है। 

 
सनी देओल ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए अपनी लोकसभा गुरदासपुर के सेहत विभाग को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। मैं अपने एमपी लैंड से 50 लाख का फंड रिलीज करता हूं। ताकि गुरदासपुर को इस महामारी से निपटने के लिए दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

इससे पहले सनी देओल ने ट्वीट कर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से कोरोना वायरस से बचे रहने और घर में रहने की अपनी की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरा सभी लोकसभा क्षेत्र के निवासियों से निवेदन है कृपया प्रशासन की हिदायत का पालन करे, बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले ताकि हम और समाज स्वस्थ रह सकें।'
 
बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करें और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
 
ये भी पढ़ें
Jokes about Lock Down : लॉक डाउन में इन चुटकुलों से मन बहला रहे हैं लोग