• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No evidence to support Plasma therapy as COVID-19 treatment
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (17:20 IST)

प्लाज्मा थेरेपी Corona के इलाज के लिए अप्रूव नहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान,मरीज की जान को भी खतरा

सिर्फ रिसर्च, ट्रायल के लिए है प्लाज्मा थेरेपी

प्लाज्मा थेरेपी Corona के इलाज के लिए अप्रूव नहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान,मरीज की जान को भी खतरा - No evidence to support Plasma therapy as  COVID-19 treatment
प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज के दावे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त सचिव लव अग्रवाल साफ कहा कि कोविड 19 के लिए देश में क्या दुनिया में भी कोई अप्रूव थेरेपी नहीं है। प्लाज्मा थेरेपी अभी भी एक्सपेरिमेंट के स्टेज पर है और इसका कोई भी एविडेंस नहीं है कि इसको ट्रीटमेंट के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि ICMR  भी अभी प्लाज्मा थेरेपी पर स्टडी कर रहा है और जब तक ICMR  अपनी स्टडी को पूरा नहीं कर लें तक तक प्लाज्मा थेरेपी को सिर्फ रिसर्च और ट्रायल के लिए उपयोग करे।  
 
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने साफ कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का अगर सही तरीके से और  गाइडलाइंस के अनुसार उपयोग नहीं करते है तो मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सिर्फ ट्रायल चल रहा है और अभी इसको लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर किसी भी तरह का दावा करना गलत है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर ICMR  पहले ही अपनी गाइडलाइन जारी कर चुका है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना को लेकर नियमित प्रेस क्रांफ्रेंस में प्लाजाम थेरेपी को लेकर पूरी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर किसी भी प्रकार का दावा करना गलत है। अभी प्लाज्मा थेरेपी सिर्फ रिसर्च और ट्रायल के लिए है।
 
 
ये भी पढ़ें
क्या है 'सुपर रिच टैक्स' विवाद, पढ़िए उससे जुड़ा पूरा मामला