गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID19
Written By WD

Covid-19 स्‍टडी: दुन‍िया के क‍िस देश में कब खत्‍म होगा कोराना!

Covid-19 स्‍टडी: दुन‍िया के क‍िस देश में कब खत्‍म होगा कोराना! - COVID19
पूरी दुन‍िया में तबाही मचाने और लंबे वक्‍त के लॉकडाउन के बाद अब सभी देशों के लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल है, आखि‍र कब खत्‍म होगा कोरोना। क्‍या हम फ‍िर से अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट सकेंगे। क्‍या फ‍िर से सबकुछ ठीक या सामान्‍य हो सकेगा।

हाल ही में मीड‍ि‍या में जारी हुई एक र‍ि‍सर्च रि‍पोर्ट के मुताब‍िक कुछ हद तक इसके जवाब म‍िल सकते हैं। अगर यह र‍िसर्च पूरी तरह से सही साबि‍त हुई तो फ‍िर पूरी दुन‍िया और खासतौर से भारत के ल‍िए राहत की खबर है।  
मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी एंड डिजाइन ने भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस के 97 प्रतिशत खत्म होने का अनुमान लगाया है।

अगर यह अनुमान सही साब‍ित हुआ तो भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर होगी। इस स्टडी के मुताबिक भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। जबकि‍ 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा। भारत से कोरोना की पूरी तरह से व‍िदाई 31 जुलाई तक हो सकती है।

इस स्टडी में बताया गया है 29 मई तक दुनि‍या में यह वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो सकेगा। 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा जबक‍ि 100 प्रत‍िशत खत्म होने में नवंबर आ जाएगा।

कोरोना ने सबसे ज्‍यादा अमेर‍िका में तबाही मचाई है। यहां 14 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म होने की बात कही जा रही है। जबक‍ि की सितंबर शुरुआत में अमेरिका से इसका अंत हो सकता है।

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी एंड डिजाइन के इस मॉडल में कोरोना वायरस के लाइफ साइकल का इस्तेमाल करते हुए इसे लेकर भविष्यवाणी की गई है। स्टडी में रिसर्चरों ने संबंधित देशों में महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करते हुए वहां से कोरोना के खात्‍मे का एक अनुमान लगाया है।
ये भी पढ़ें
विफलताओं का ठीकरा किसके सर पर फोड़ें?