शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government's advice, companies should allow employees to work from home
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (18:39 IST)

Corona virus : सरकार की सलाह, कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें कंपनियां

Corona virus : सरकार की सलाह, कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें कंपनियां - Government's advice, companies should allow employees to work from home
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक मेलमिलाप को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से कंपनियों को परामर्श दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने नियमों के अनुपालन में छूट देते हुए कंपनियों को 30 जून तक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए निदेशक मंडल की बैठक करने की सुविधा दी है। कॉर्पोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने गुरुवार को एक परामर्श में कहा कि मंत्रालय कंपनी कानून के तहत दी जा सकने वाली उन छूटों का आकलन कर रहा है, जिनके ऊपर महामारी की इस स्थिति में अमल किया जा सकता है।

सरकार ने कंपनियों और एलएलपी के लिए एक डिजिटल फॉर्म भी तैयार किया है, जिसके जरिए कोरोना वायरस संकट से जूझने की तैयारियों की जानकारी दी जा सकती हैं। इसका लक्ष्य उन कंपनियों और एलएलपी की जानकारियां जुटानी है, जिन्होंने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे दी है।

श्रीनिवास ने परामर्श में कहा कि चूंकि कंपनियां और एलएलपी खासकर शहरी इलाकों में प्रमुख नियोक्ता हैं, संक्रमण को रोकने तथा बीमारी के कारण मौतों में कमी लाने के लिए सामाजिक मेलमिलाप को कम करने के कदम का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उनकी पूरी भागीदारी और सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इन कंपनियों और एलएलपी को तत्काल प्रभाव से फिलहाल 31 मार्च तक अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का परामर्श दिया गया है। उन्होंने कहा, सभी कंपनियों और एलएलपी को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस या अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए बैठकें करने समेत मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में 'घर से काम' की नीति का क्रियान्वयन करने का परामर्श दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के लिए कार्यालय आना अनिवार्य हो, उनके लिए भी कार्य का समय इस तरह से रखा जाना चाहिए कि लोगों का एक-दूसरे से कम से कम मिलना संभव हो।

परामर्श के अनुसार, सीएआर (कोविड-19 को लेकर तैयारी के प्रति कंपनियों की स्वीकारोक्ति) नामक फॉर्म को संबंधित कंपनियों और एलएलपी के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा भरा जाना चाहिए। परामर्श में कहा गया कि सीएआर-2020, 23 मार्च को उपलब्ध हो जाएगा तथा सभी कंपनियों से अनुरोध किया जाता है कि वे उसी दिन यह फॉर्म भर दें।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने परामर्श तथा निदेशक मंडल की बैठक के प्रावधानों में छूट की अधिसूचना के बारे में शुक्रवार को ट्वीट किया।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : रेलवे ने 90 और ट्रेनें रद्द की, भारत में कोरोना के मामले 233 हुए, UPSC के साक्षात्कार स्थगित