गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका भी Corona virus का प्रकोप बढ़ा, अब तक 200 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (07:29 IST)

अमेरिका में भी Corona virus का प्रकोप बढ़ा, अब तक 200 लोगों की मौत

Corona virus | अमेरिका भी Corona virus का प्रकोप बढ़ा, अब तक 200 लोगों की मौत
वॉशिंगटन। अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 200 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 अमेरिकी सांसदों सहित 13,680 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार शुक्रवार 0.30 बजे तक करीब 13,680 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और करीब 200 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इससे पहले गुरुवार को हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने बताया था कि कोरोना वायरस से 154 लोगों की मौत हो गई है जिसमें लगभग 78 लोगों की मौत वॉशिंगटन में हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में फैल चुका है और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 2,20,000 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 85,000 लोग इस वायरस के संक्रमण से बाहर आ गए हैं।