शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government considering to open schools in Kerala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (23:24 IST)

केरल में स्कूल खोलने पर विचार कर रही सरकार, समिति के गठन का फैसला

केरल में स्कूल खोलने पर विचार कर रही सरकार, समिति के गठन का फैसला - Government considering to open schools in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंताओं के बावजूद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है। सरकार ने राज्य में वर्तमान परिस्थितियों के अध्ययन और इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य में कोविड स्थिति की निगरानी व मार्गदर्शन करने वाली उच्चस्तरीय समिति स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में अंतिम निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा, शिक्षा विभाग यह जानने के लिए एक उपयुक्त विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार कर रहा है कि क्या राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए हालात ठीक हैं या नहीं। इसके अलावा विभाग एक परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसमें बताया जाएगा कि शुरुआती चरण में कौनसी कक्षाएं फिर से खोली जा सकती हैं और कोरोना वायरस की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों रिपोर्ट मुख्यमंत्री और उच्चस्तरीय कोविड ​​समिति को सौंपी जाएंगी, जो स्कूलों को फिर से खोलने पर अंतिम निर्णय लेगी। महामारी फैलने के बाद पिछले दो शैक्षणिक वर्षों से दक्षिणी राज्य में स्कूली छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की गई हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गिलानी की मौत पर ‍पाकिस्तान में 'मातम', भारत ने कहा- जो चाहे करे, हम क्या कह सकते हैं...