क्या kerala में लगेगा सख्त Lockdown? संक्रमण फैलने की बड़ी वजह आई सामने
नई दिल्ली। केरल (kerala) में कोविड-19 जांच सकारात्मकता दर (टीपीआर) अधिक है और कुछ जिलों में तो यह 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है जो वायरस के प्रसार का प्रमाण है। इस स्थिति के मद्देनजर बुधवार को सरकारी सूत्रों ने मामलों में कमी लाने के लिए सख्त रोकथाम उपायों और रणनीतिक लॉकडाउन की आवश्यकता को रेखांकित किया। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 32,803 नए मामले सामने आए। इस अवधि के दौरान 21,610 लोग कोरोना से ठीक हुए। जबकि 24 घंटे में 173 लोगों की कोरोना से जान गई।
एक सरकारी सूत्र ने कहा कि वायरस के प्रसार की तीव्रता को कम करने के लिए लॉकडाउन और रणनीतिक रोकथाम उपायों को लागू करने में हिचक है, जबकि तटीय राज्य में आने वाले नए मामलों की संख्या देश की कुल संख्या की तीन-चौथाई से अधिक है।
सूत्रों ने कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक कोरोनावायरस मरीजों के घरों में पृथकवास में होने के कारण सख्त रोकथाम उपायों को लागू करने की आवश्यकता है। कई क्षेत्रों में होम आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है जिससे संक्रमण फैल रहा है।
सूत्र ने कहा कि केरल में कोविड जांच सकारात्मकता दर अधिक है और कुछ जिलों में तो यह 20 प्रतिशत से भी अधिक है। राज्य घरों में क्वारंटीन को प्रमुख रणनीति के रूप में कार्यान्वित कर रहा है, बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, खासकर त्योहारों को देखते हुए, व्यापक नियंत्रण और रणनीतिक लॉकडाउन को लागू करने की आवश्यकता है।
सूत्र ने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर केरल सख्त रोकथाम उपायों पर गौर करता है तो दो सप्ताह के भीतर मामलों में खासी कमी आ सकती है। केरल में बुधवार को कोविड के 32,803 नए मामले सामने आए वहीं 173 लोगों की मौत हो गई।(भाषा)