शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 1 september
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (10:30 IST)

CoronaVirus India Update : फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 41,965 नए मरीज

CoronaVirus India Update : फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 41,965 नए मरीज - CoronaVirus India Update : 1  september
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना मरीज मिले थे, 33,964 लोग स्वस्थ हुए जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। इस सप्ताह में 6ठी बार 1 दिन में 40,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कुल 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 लोग स्वस्थ हो गए, 3,78,181 एक्टिव मरीज और 4,39,020 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 
 
इस बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1.33 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। अब तक देश में 65.41 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 50 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की पहली वैक्सीन लगवा चुके हैं।
 
1 दिन पहले मिले थे 30 हजार मरीज : सोमवार को जारी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटे में मिले 30,941 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्‍टि की थी। इस तरह एक दिन में करीब 11 हजार नए केसेस बढ़ गए। इस वजह से एक्टिव केसेस में भी वृद्धि दर्ज की गई।
 
क्या है केरल का हाल : केरल में सोमवार को 19 हजार के लगभग कोरोनावायरस के मामले आने के बाद अगले ही दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार 788 हो गई और 2 लाख 18 हजार 892 एक्टिव मरीज है। केरल में पॉजिटिविटी रेट 18.86% है।
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: दिल्ली में भारी बारिश, और भी वर्षा की चेतावनी