शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Good news, only 2 cases of Corona virus revealed in China
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (12:20 IST)

अच्‍छी खबर, चीन में सामने आए Corona virus के सिर्फ 2 मामले

अच्‍छी खबर, चीन में सामने आए Corona virus के सिर्फ 2 मामले - Good news, only 2 cases of Corona virus revealed in China
बीजिंग। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 का प्रकोप झेलने वाले चीन में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और शनिवार को वहां संक्रमण के महज 2 मामलों की पुष्टि हुई।

सरकार के विदेश से आने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने को लेकर उठाए कदमों के बाद से संक्रमितों की संख्या में गिरावट आना जारी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक नया मामला बीजिंग के पश्चिम में शांक्सी प्रांत में सामने आया और दूसरा शंघाई में आयातित मामला है। चीन में कोरोना वायरस के आधिकारिक मामलों की संख्या 82,877 है। ज्यादातर मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

चीन में शनिवार को संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले 2 हफ्तों में वहां केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में आधिकारिक मृतक संख्या 4,633 है।

सरकार ने सभी विदेशियों के देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है और अंतरराष्ट्रीय विमानों की संख्या में कटौती कर दी है, जिससे चीनी नागरिकों के लिए विदेशों से लौटना मुश्किल हो गया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सेना का सलाम, अस्पतालों पर बरसाए फूल