शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Free ride on Rapido from 10th to 23rd June for Vaccination
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (23:19 IST)

Vaccination के लिए 10 से 23 जून तक रैपिडो की मुफ्त सवारी

Vaccination के लिए 10 से 23 जून तक रैपिडो की मुफ्त सवारी - Free ride on Rapido from 10th to 23rd June for Vaccination
नई दिल्ली। बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाले स्टार्टअप रैपिडो ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के सभी योग्य व्यक्ति एक बार फिर उसकी बाइक टैक्सी सेवा का नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘राइड टू वैक्सीनेट’ नाम से शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में 31 मार्च से 11 अप्रैल के बीच 10,000 मुफ्त सवारी सेवाएं मुहैया की गईं। रैपिडो ने कहा कि इस अभियान के दूसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के निर्धारित 18 अस्पतालों में से निकटतम टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त सवारी मुहैया कराई जाएगी। यह अभियान 10 जून से 23 जून तक चलेगा।
रैपिडो के सह संस्थापक अरविंद सांका ने दूसरे चरण के कार्यक्रम की शुरुआत पर कहा, फफहम मौजदूा समय के दौरान सुरक्षित और किफायती आवागमन की आवश्यकता को समझते हैं। देश की केवल 20 प्रतिशत आबादी के पास ही अपने वाहन हैं।

इस लिहाज से सभी के लिए टीका लगवाने के लिए सुरक्षित और किफायती आवगमन सुविधा प्राप्त करना महत्वपूर्ण हो जाता हे। ‘राइड टू वैक्सीनेट’ के माध्यम से हम नागरिकों की आवागमन की बाधा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Jio ने पेश किए बिना दैनिक सीमा के 5 नए प्रीपेड प्लान