गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Football team Atlético coach Diego Simione Corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 13 सितम्बर 2020 (11:01 IST)

फुटबॉल टीम एटलेटिको के कोच डिएगो सिमियोन Corona पॉजिटिव

Coronavirus
मैड्रिड। स्पेन की दिग्गज फुटबॉल टीम एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमियोन कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने शनिवार को बताया कि अर्जेंटीना के इस कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है और वह पृथकवास में हैं।

सिमियोन और बाकी टीम का शुक्रवार को परीक्षण किया गया। क्लब ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि कोई और खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है या नहीं।

स्पेन की फुटबॉल लीग को महामारी के कारण मार्च में निलंबित किया गया था। शीर्ष लीग ला लीगा हालांकि किसी बड़े संक्रमण के मामले के बिना जुलाई में अपना सत्र खत्म करने में सफल रही।
यह वायरस हालांकि एक बार फिर स्पेन में फैल रहा है और हाल के हफ्तों में कई टीमों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी खिलाड़ी या स्टाफ को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ओसाका ने दूसरी बार जीता US Open का खिताब, फाइनल में अजारेंका को हराया