1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Updated: रविवार, 13 सितम्बर 2020 (10:34 IST)

CoronaVirus India Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख पार, 37 लाख से ज्यादा स्वस्‍थ

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (Covid-19) के 94,372 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 लाख के पार हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 37,02,596  लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.88% फीसदी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47,54,357 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,114 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78,586 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.65 फीसदी है। इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,73,175 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.47 फीसदी है।
 
देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया। देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 12 सितंबर तक 5,62,60,928 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शनिवार को 10,71,702 नमूनों की जांच हुई।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...