शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. NEET exam in Corona time
Written By
Last Updated : रविवार, 13 सितम्बर 2020 (09:37 IST)

Covid-19 : शरीर का तापमान ज्यादा होने पर भी इन छात्रों को NEET देने की अनुमति

Covid-19 : शरीर का तापमान ज्यादा होने पर भी इन छात्रों को NEET  देने की अनुमति - NEET exam in Corona time
भुवनेश्वर। NEET परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद, ओडिशा सरकार ने कहा कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

इसका निर्णय यहां एक समीक्षा बैठक में किया गया जिसमें खुर्दा के जिलाधिकारी ने भाग लिया, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और नीट के राज्य नोडल अधिकारी पोली पटनायक शामिल थे।

बैठक के बाद खुर्दा के जिलाधिकारी एस के मोहंती ने कहा कि हां, सामान्य से अधिक तापमान और कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

सरकार ने रविवार को होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, ‘राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा का इंतजाम किया है।‘

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए निशुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहेंगी।

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : देश में कोराना के 94,372 नए मरीज मिले, 1114 की मौत