बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Entertainment in france in coronavirus period
Written By डॉ. रमेश रावत
Last Modified: रविवार, 19 जुलाई 2020 (09:45 IST)

Covid Entertainment: फ्रांस में तीन मंजिला यांत्रिक हाथी की सवारी से मनोरंजन

Covid Entertainment: फ्रांस में तीन मंजिला यांत्रिक हाथी की सवारी से मनोरंजन - Entertainment in france in coronavirus period
कोविड 19 ने लोगों के जीवन जीने तरीकों में बहुत बदलाव किए हैं। इनमें मनोरंजन भी एक है। इसी के चलते इन दिनों वाट्स्अप पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक 40 फुट उंचे मानव निर्मित यांत्रिक हाथी को दिखाया जा रहा है। इसे तीन मंजिला आकार दिया गया है।
 
यह हाथी 62 सिलेंडर की सहायता से चलता है। फ्रांस में लोग इस हाथी का परिवार सहित कोविड-19 के समय में लुत्फ उठा रहे हैं। इस हाथी की सूंड से समय-समय पर पानी की फुहारों की बरसात भी होती है। हाथी को एक बड़ी गाड़ी या क्रेन भी कह सकते हैं। इसके माध्यम से लोगों को शहर में घुमाया जा रहा है।
 
इसकी सवारी करने के साथ ही इसके आसपास के लोग भी इसका बखूबी आंनद उठा रहे हैं। इस हाथी की सवारी की कीमत 6 से 9 डॉलर रखी गई है। यह सारी सूचना इस वायरल वीडियो पर अंग्रेजी में दिखाई गई है।
जब इस वीडियो की हकीकत के संबंध में फ्रांस निवासी क्लाउडी एलेन से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि यह उनके घर के पास ही फ्रांस में नांतेस एक जगह है। वहां पर इस हाथी को पूरे साल देखा जा सकता है। नांतेस एक दर्शनीय स्थल है एवं बच्चे इस जगह का पूरा आनंद लेते है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोना के 34902 नए मामले, 543 क‍ी मौत