शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delta variant
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (09:19 IST)

महाराष्ट्र में delta variant का कहर, 30 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट का कहर, 30 नए मामले आए सामने | delta variant
मुंबई। महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट ने कहर बरपा दिया है। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर के साथ ही महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट का कहर भी जारी है। कोरोना पाबंदियों में महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ढील दी गई, लेकिन कुछ जिलों में अब भी पाबंदियां लागू हैं। इस बीच डेल्टा वैरिएंट के 30 मरीज मिलने से नासिक जिले में खलबली मच गई है और इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

 
डेल्टा वैरिएंट के सभी मरीज नासिक जिले के ग्रामीण इलाकों में मिले हैं। इनमें से 28 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। अचानक से डेल्टा वैरिएंट के इतने अधिक मरीज मिलने से प्रशासनिक इलाकों में हड़कंप मच गया है।

 
नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवासन ने बताया कि हमने इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा था और ये लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में संसद में बताया कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33, मध्यप्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने कहा कि प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग ने जिले को कोरोनावायरस से मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें
आरटीआई एक्टिविस्ट ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर लगाए फर्जी डिग्री होने के आरोप, एसीजेएम कोर्ट में फैसला सुरक्षित