शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New virus RS now wreaks havoc in US
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (13:58 IST)

US में अब नए वायरस RS का कहर, नवजात भी हो रहे हैं शिकार

US में अब नए वायरस RS का कहर, नवजात भी हो रहे हैं शिकार - New virus RS now wreaks havoc in US
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस के मामलों के बीच अमेरिका में रेस्पिरेटरी सिन्शियल वायरस (Respiratory syncytial virus-RSV) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह वायरस नवजात शिशुओं को भी शिकार बना रहा है। इस वायरस से प्रभावित होने वाले को नाक बहना, खांसी, छींक और बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि यह वायरस काफी संक्रामक है और 2 हफ्तों से लेकर 17 साल की उम्र तक के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। दूसरी ओर, अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंता बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के हवाले से लिखा गया है कि RSV के मामले जून में धीरे-धीरे बढ़े, जबकि जुलाई महीने में इसकी दर काफी ज्यादा रहे। इस बीमारी के चलते बच्चे और किशोर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
रणजीत सागर बांध में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित