शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin also protects against Delta variant of Corona
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (19:30 IST)

Corona के Delta वैरिएंट से भी बचाती है Covaxin, ICMR के शोध से हुआ खुलासा

Corona के Delta वैरिएंट से भी बचाती है Covaxin, ICMR के शोध से हुआ खुलासा - Covaxin also protects against Delta variant of Corona
हैदराबाद। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बायोरक्सिव में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक का कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीका कोवैक्सीन (बीबीवी152) कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस (एवाई.1) स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है।

अध्ययन में कहा गया है कि आईजीजी एंटीबॉडी का मूल्यांकन किया गया है। इसमें बीबीवी 152 टीके की पूर्ण खुराक वाले व्यक्तियों में कोविड-19 की आशंका को खत्म कर दिया है। इसमें डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 के खिलाफ बीबीवी 152 टीकों का मूल्यांकन किया गया।

सार्स-सीओवी-2 स्वरूप बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हाल में सामने आने के बाद इसके तेजी से फैलने के कारण भारत में दूसरी लहर आई है। कोवैक्सीन की प्रभावशीलता डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत है।

इसके बाद, डेल्टा आगे डेल्टा एवाई.1, एवाई.2, और एवाई.3 में बदल गया। अध्ययन में कहा गया है कि इनमें से एवाई.1 स्वरूप का पहली बार भारत में अप्रैल 2021 में पता चला था और बाद में 20 अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आए।

भारत बायोटेक ने तीन जुलाई को चरण तीन परीक्षणों से कोवैक्सीन प्रभावकारिता के अंतिम विश्लेषण को पूरा करते हुए कहा था कि कोवैक्सीन की कोविड-19 के खिलाफ प्रभावशीलता 77.8 प्रतिशत और बी.1.617.2 डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत रही थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी पुलिस के सर्कुलर पर शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने जताई कड़ी आपत्ति, कार्रवाई की मांग