शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Johnson & Johnson Withdraws Speedy Covid Vaccine Approval Proposal In India
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:33 IST)

कोरोना से जंग में भारत को लगा झटका, जॉनसन एंड जॉनसन ने वापस लिया ट्रायल का आवेदन

coronavirus
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी से जंग में वैक्सीनेशन कारगर हथियार है। इस समय देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। भारत विदेश भी टीके आयात कर वैक्सीनेशन की गति को तेज करना चाहता था, लेकिन महामारी से जंग के बीच एक झटके वाली खबर सामने आई।
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन को भारत में जल्द-से-जल्द मंजूरी दिलवाने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है। भारतीय दवा नियामक के मुताबिक कंपनी ने आवेदन वापस लेने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

जॉनसन ने अप्रैल में अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में ट्रायल के लिए आवेदन दिया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने जानकारी दी थी कि वैक्सीन निर्माताओं के साथ सभी मुद्दे सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा था कि यह टीम फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ लगातार कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है।