गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Tears Of COVID Positive Patients Could Be A Source Of Coronavirus Infection, Finds New Study
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:52 IST)

आंसू से भी फैल सकता है Corona का संक्रमण! स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा

आंसू से भी फैल सकता है Corona का संक्रमण! स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा - Tears Of COVID Positive Patients Could Be A Source Of Coronavirus Infection, Finds New Study
नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर दुनियाभर में रिचर्स की जा रही है। इसके संक्रमण को लेकर भी लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक डराने वाली स्टडी सामने आई है। 
इस स्टडी के मुताबिक कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज के आंसू से भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। यह स्टडी अमृतसर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 120 मरीजों के सैंपल के आधार पर की है। 
 
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण सांस के जरिए ही होता है। द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कोरोना के 120 मरीजों पर ये स्टडी की गई। इनमें से 60 मरीजों में आंसुओं के जरिए वायरस शरीर के दूसरे हिस्से में पहुंच गया जबकि 60 मरीजों में ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 44 फीसदी बढ़ी, 2,55,832 इकाइयों की हुई बिक्री