शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bajaj auto
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (16:42 IST)

बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 44 फीसदी बढ़ी, 2,55,832 इकाइयों की हुई बिक्री

बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 44 फीसदी बढ़ी, की 2,55,832 इकाइयों की बिक्री | bajaj auto
मुख्‍य बिंदु
  • बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 44 फीसदी बढ़ी
  • 2,55,832 मोटरसाइकल की बिक्री
  • 39 फीसदी बढ़ी बिक्री
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,69,116 इकाई हो गई। कंपनी ने 1 साल पहले इसी महीने में 2,55,832 इकाई की बिक्री की थी।
 
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,58,976 इकाई थी। समीक्षाधीन माह में कुल मोटरसाइकल बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 3,30,569 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,38,556 इकाई थी।
 
बजाज ऑटो ने बताया कि कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़कर 38,547 इकाई हो गई जबकि जुलाई में निर्यात बढ़कर 201,843 इकाई हो गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Pegasus scandal: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की जांच की मांग