शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Death of Corona positive in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मार्च 2020 (13:52 IST)

जम्मू कश्मीर में Corona पॉजिटिव की मौत, मृतकों की संख्या 2 हुई

जम्मू कश्मीर में Corona पॉजिटिव की मौत, मृतकों की संख्या 2 हुई - Death of Corona positive in Jammu and Kashmir
श्रीनगर।कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई और इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के चलते मृतकों की संख्या 2 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके का निवासी शनिवार को एसएमएचएस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।यहां उसका इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुजुर्ग को चेस्ट डिसीज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में वैश्विक महामारी के कारण मृतकों की संख्या 2 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार को 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी। शनिवार को करीब 13 लोगों के घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में कुल मामले 33 हो गए।

केंद्रशासित प्रदेश में एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। जम्मू-कश्मीर में 29 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 2 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सभी राज्यों की सीमाएं सील