1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. DDMA on ganesh Chaturthi celebrations in Delhi
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (12:41 IST)

DDMA का बड़ा फैसला, दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
 
डीडीएमए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिए उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि भगवान गणेश की प्रतिमाएं टेंट और पंडाल में नहीं स्थापित की जाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ नहीं जमा हो।
 
दिल्ली में किसी तरह का जुलूस निकालने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी। डीडीएमए ने लोगों से यह पर्व घरों में मनाने को कहा है।
 
बयान में कहा गया कि इसी माह गणेश चतुर्थी है और कोविड-19 के हालात तथा लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पर्व से जुड़ा कोई भी आयोजन सार्वजनिक तौर पर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : रूस के इमरजेंसी मंत्री जिनिचेव की हादसे में मौत