शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Data story on corona cases in 8days of june
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जून 2021 (12:27 IST)

Data Story : राहत का जून, 8 दिन में 9.48 लाख कोरोना संक्रमित, 16.49 लाख रिकवर

Data Story : राहत का जून, 8 दिन में 9.48 लाख कोरोना संक्रमित, 16.49 लाख रिकवर - Data story on corona cases in 8days of june
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे देश के लिए जून महीना राहत भरी खबर लेकर आया। माह के पहले 8 दिनों में 9.48 लाख कोरोनावायरस से संक्रमित हुए जबकि 22209 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 16.49 लाख मरीज रिकवर हुए तो एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी 13.03 लाख हो गई।
1 जून से 8 जून तक देश में 9,48,939 लोग कोरोना का शिकार बने। इस तरह देखा जाए तो देश में प्रतिदिन औसत रूप से 1.18 लाख मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं 2.06 लाख मरीज औेसतन रिकवर भी हो रहे हैं। जून के पहले 8 दिनों में इस महामारी की वजह से औसतन 2776 लोग प्रतिदिन मारे जा रहे हैं। 
 
क्या कहती है आज की रिपोर्ट : भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है। इससे पहले 2 अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई। देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,73,485 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई। पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.94 प्रतिशत हो गई है।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,03,702 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 97,907 की गिरावट आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.29 प्रतिशत है।
 
ये भी पढ़ें
Alert: डॉक्‍टर की सलाह के बगैर कोरोना में भूलकर भी न करें इन 4 दवाओं का इस्‍तेमाल