• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh lifts lock restrictions
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 8 जून 2021 (11:17 IST)

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन जारी...

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन जारी... - Uttar Pradesh lifts lock restrictions
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी  75 जिलों से अब करोना कर्फ्यू योगी सरकार ने हटा लिया है लेकिन प्रदेश के समस्त जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रहेगा।
 
बताते चलें कि सोमवार को योगी सरकार ने 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया था और वही मंगलवार को दोबारा बैठक बुलाकर लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू हटाने पर फैसला करना था।

इसके चलते आज योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बचे हुए 3 जिलों से भी करो ना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। इसी के साथ अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू व साप्ताहिक लॉकडाउन अगले आदेश तक जारी रहेगा इस लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू व साप्ताहिक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। 
 
इन पर रहेंगी बंदिशें जारी - उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई बंदिशें लागू रहेंगी। मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : 63 दिन बाद 1 लाख से कम मामले, यूपी को कोरोना कर्फ्यू से राहत