गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. उद्धव ठाकरे की घोषणा, महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए कर्फ्यू
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (00:41 IST)

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कर्फ्यू, कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नए मामले, 281 की मौत

UddhavThackeray | उद्धव ठाकरे की घोषणा, महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए कर्फ्यू
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 60,212 नए मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात 8 बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।
 
संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की।
 
उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वे पश्चिम बंगाल से या पूर्वोत्तर राज्यों से ऑक्सजीन की आपूर्ति करने के लिए सैन्य विमान भेजें।
 
ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है। ठाकरे ने कहा कि ‘लॉकडाउन की तरह’ पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी। हालांकि, उन्होंने नई पाबंदियों को लॉकडाउन नहीं कहा।
 
ठाकरे ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण जारी निषेधाज्ञा के चलते राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी।
 
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 5,93,042 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में 7,873 नए मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत हो गई है।
 
महाराष्ट्र में आज दिन में 31,624 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक कुल 28,66,097 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं। राज्य के मुंबई संभाग में 16,596 नए मामले सामने आए और 46 मरीजों की मौत हो गई, जबकि नासिक संभाग में 8650 नए मामले सामने आए। पुणे संभाग में 12,372 नए मामले, कोल्हापुर संभाग में 1528 नए मामले, औरंगाबाद संभाग में 3,333, लातूर संभाग में 5210, अकोला संभाग में 1430 और नागपुर संभाग में 11,093 नए मामले सामने आए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की कमी है और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया। ठाकरे ने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि सक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच चुकी है या नहीं।
ये भी पढ़ें
पीएम का Covid 19 महामारी से निपटने के लिए संयुक्त वैश्विक प्रयास का आह्वान