मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bhutan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (23:22 IST)

COVID-19 : भूटान में 16 दिनों में 93 फीसदी वयस्कों को लगाई Corona वैक्‍सीन

COVID-19 : भूटान में 16 दिनों में 93 फीसदी वयस्कों को लगाई Corona वैक्‍सीन - Bhutan Coronavirus Update
थिम्पू। भूटान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के पहले दिन से लेकर अब तक टीकाकरण का ग्राफ हर दिन ऊपर की तरफ ही बढ़ रहा है और यह तेजी से टीका लगाने के लिए जाने जा रहे इसराइल, अमेरिका, बहरीन और अन्य देशों से आगे निकल चुका है। देश में महज 16 दिनों के भीतर 93 फीसदी वयस्कों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

इन देशों को यहां तक पहुंचने में महीनों लगे जहां भूटान अब पहुंच चुका है। ये देश कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन भूटान में टीकाकरण अभियान लगभग समाप्ति पर है जो महज 16 दिन पहले शुरू हुआ था।

भारत और चीन के बीच स्थित छोटे से इस हिमालयी देश ने 27 मार्च के बाद से करीब 93 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीका लगा दिया है। देश की कुल आठ लाख आबादी में से 62 प्रतिशत को टीका लग चुका है। त्वरित टीकाकरण के बाद यह छोटा सा राष्ट्र अब सेशेल्स से थोड़ा ही पीछे है, जिसने अपनी 1,00,000 की आबादी में से 66 प्रतिशत को टीका दे दिया है।

कम आबादी के चलते भूटान को त्वरित टीकाकरण में सफलता मिली है लेकिन इसका श्रेय समर्पित नागरिक स्वयंसेवियों और स्थापित कोल्ड चेन भंडारों को भी जाता है। भूटान को जनवरी में भारत से एस्ट्राजेनेका के टीके की 150,000 खुराक मिली थीं।

यह भूटान के पास आईं, टीके की पहली खुराक थीं। बहरहाल इनका वितरण बौद्ध ज्योतिष शास्त्र की शुभ तिथियों को देखते हुए मार्च के आखिर में किया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather alert : अगले 5 दिन में इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग का अलर्ट