गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. तमिलनाडु सरकार ने तय की निजी अस्पतालों में Covid 19 के इलाज की शुल्क सीमा
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (15:01 IST)

तमिलनाडु सरकार ने तय की निजी अस्पतालों में Covid 19 के इलाज की शुल्क सीमा

Covid 19 | तमिलनाडु सरकार ने तय की निजी अस्पतालों में Covid 19 के इलाज की शुल्क सीमा
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की खातिर लिए जाने वाले शुल्क की सीमा पूरे राज्य के लिए 15,000 रुपए अधिकतम तय कर दी और घोषणा की कि अस्पताल मरीजों से निर्धारित स्तर से अधिक फीस नहीं वसूल सकेंगे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में प्रतिदिन इलाज का शुल्क 15,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए तथा सामान्य वार्ड में बिना लक्षण वाले तथा मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए यह अधिकतम 7,500 रुपए होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोविड-19 के उपचार शुल्क के लिए सीमा निर्धारित करने का आदेश दिया है। उपचार शुल्क की उच्च सीमा तय करने के उद्देश्य से अस्पतालों को उनकी सुविधाओं जैसे कारकों के आधार पर श्रेणीबद्ध किया गया है। इस लिहाज से ग्रेड ए1 और ग्रेड ए2 के शुरुआती 2 स्तरों के अस्पताल सामान्य वार्ड के लिए प्रतिदिन अधिकतम 7,500 रुपए और आईसीयू के लिए 15,000 रुपए प्रतिदिन ले सकेंगे। अगले 2 स्तर के अस्पतालों के लिए यह सीमा क्रमश: 5,000 तथा 15,000 रुपए है।
 
निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए अत्यधिक फीस वसूले जाने संबंधी मरीजों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश की अध्यक्षता वाली एक समिति ने सरकार को निजी अस्पतालों के लिए उचित शुल्क संबंधी एक रिपोर्ट सरकार को दी थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि सरकार ने रिपोर्ट के आधार पर शुल्क की अधिकतम सीमा तय कर दी है। इसमें कहा गया कि जो शुल्क बताए गए हैं, वे अधिकतम हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केरल सरकार का बड़ा फैसला, 8 जून से होगा Antibody test