गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19 to accelerate digital adoption in India; Jio helped spur internet usage: Morgan Stanley
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (22:14 IST)

कोविड-19 से भारत में बढ़ेगा डिजिटलीकरण, मार्गल स्टेनली ने की Reliance Jio की तारीफ

कोविड-19 से भारत में बढ़ेगा डिजिटलीकरण, मार्गल स्टेनली ने की Reliance Jio की तारीफ - COVID-19 to accelerate digital adoption in India; Jio helped spur internet usage: Morgan Stanley
नई दिल्ली। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत में डिजिटलीकरण बढ़ेगा और अधिक संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। साथ ही मॉर्गन स्टेलनी ने देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं को श्रेय दिया।
 
मॉर्गन स्टेलनी ने ‘इंडियाज डिजिटल इकोनॉमी इन ए पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड’ नाम की 53 पन्नों की रिपोर्ट में कहा कि बहुत संभव है कि किराना कारोबार में ऑनलाइन पैठ बढ़ेगी और कई सुपर ऐप इस प्रक्रिया को गति देंगे।
 
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 30 प्रतिशत लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि यह आंकड़ा चीन में 78 प्रतिशत और अमेरिका में 70 प्रतिशत से अधिक है।
 
मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान जताया है कि भारत के 67 करोड़ इंटरनेट यूजर्स 2027 तक बढ़कर 91.4 करोड़ हो जाएंगे और ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या 19 करोड़ से बढ़कर 59 करोड़ हो जाएगी। ऑनलाइन खरीदारी के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत खर्च भी दोगुने होकर 318 डॉलर होने का अनुमान है।
 
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं की सितंबर 2016 में शुरुआत होने से भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी आई। इससे तेज, भरोसेमंद, सस्ती 4जी सेवाओं का विकल्प मिलने से डाटा का इस्तेमाल बढ़ा।
 
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कोविड-19 ने डिजिटल लेन-देन से संबंधित कुछ आशंकाओं को दूर किया है और इससे भारत में ऑनलाइन लेन-देन (जैसे ई-कॉमर्स और भुगतान) में तेजी आ सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत