गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 live updates : 25 september
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (15:19 IST)

CoronaVirus Live Updates : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित

CoronaVirus Live Updates : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित - Covid-19 live updates : 25 september
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (CoronaVirus) संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनजर दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.2 करोड़ के पार हो गया। इस महामारी से अब तक 979,454 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 लाख के पार पहुंच गई इनमें से 81.74% लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 16.67% केस एक्टिव है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

03:19 PM, 25th Sep
-पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह पृथक-वास कर रहे हैं। 
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 283 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 8,416 हो गई। नए संक्रमित लोगों में 19 सुरक्षा कर्मी और चार स्वास्थ कर्मी भी शामिल हैं।
-झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 655 हो गई है, वहीं संक्रमण के 1359 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,448 हो गई।

02:13 PM, 25th Sep
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,208 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 2,01,096 हो गई। इसके अलावा संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 767 तक पहुंच गई है।

02:08 PM, 25th Sep
-बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक  एसपी बाला सुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) का शुक्रवार दोपहर 1 बजे के लगभग निधन हो गया है। वे पिछले महीनों कोरोना संक्रमित हुए थे।

11:51 AM, 25th Sep
-वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पहली बार रियो डी जिनेरिया की वार्षिक कार्निवल परेड को स्थगित कर दिया गया है।
-आयोजकों ने गुरुवार को इस संबंध में ऐलान करते हुए हुआ कहा कि फरवरी में उत्सव आयोजित नहीं किया जा सकता, क्योंकि ब्राजील में वैश्विक महामारी का जोखिम बना हुआ है।

10:42 AM, 25th Sep
-अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,744 हो गई।

10:28 AM, 25th Sep
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आए। 81,177 लोगों ने कोरोना को हराया।
-देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 58 लाख के पार। इ‍नमें से 9,70,116 एक्टिव मामले, 47,56,165 स्वस्थ हुए।
-1141 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई।
-कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद नाजुक। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

08:50 AM, 25th Sep
Covid-19 News Update: कोरोनावायरस पॉजिटिव हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन, उड़ी आंखों की नींद

08:49 AM, 25th Sep
-कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार ने तेज‍ किए प्रयास। ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर।
-ICMR के अनुसार, 24 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 14 लाख 92 हजार से अधिक नमूनों की जांच।
-दिल्ली के जेल महानिदेशक संदीप गोयल के कोरोना वायरस से संक्रमित।

08:48 AM, 25th Sep
-अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से विश्वभर में अब तक 32,048,333 लोग संक्रमित हुए हैं और 979,454 लोगों की मौत हुई है।
-अमेरिका में कोरोना से अब तक 6,962,333 संक्रमित, 2,02,467 लोगों की मौत।
-फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने अपने देश के नागरिकों को चेताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Covid 19 : विश्व में Corona से 3.23 करोड़ से अधिक संक्रमित, 9.83 से लाख से ज्यादा की मौत