रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अगस्त 2020 (17:33 IST)

कब तक आएगी Corona Vaccine? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब

coronavirus vaccine | कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि देश में साल के अंत तक घातक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन आ जाएगी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले 4 से 5 महीनों में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। डॉ. हर्षवर्धन ने बाद में हिन्दी भाषा में एक ट्वीट करते हुए कहा कि कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? पत्रकारों के इस सवाल पर मैंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन हासिल कर लेगा।
 
डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एनडीआरएफ के 10-बेड वाले अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारे कोविड वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है। हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक एक वैक्सीन विकसित हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि लड़ाई के आठवें महीने में भारत में 75 प्रतिशत की सबसे अच्छा रिकवरी रेट है। कुल 2.2 मिलियन मरीज ठीक हो गए हैं और घर चले गए हैं और अन्य सात लाख बहुत जल्द ही ठीक होने जा रहे हैं।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक तीन कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक ने प्री क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रवेश किया है।
 
कोविड-19 पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स (Covid Task Force) के प्रमुख वीके पॉल के मुताबिक तीसरे चरण में प्रवेश करने वाले वैक्सीन उम्मीदवार (कैंडिडेट) ने अपने परीक्षण के प्रारंभिक चरणों में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त किए हैं। पॉल ने कहा कि अन्य दो वैक्सीन वर्तमान में अपने परीक्षणों के पहले या दूसरे चरण में हैं।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के भाषण में कहा था कि इस वक्त भारत में 3 वैक्सीन पर तेजी से काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
शोले के 'ठाकुर' बनकर खुश हुए आनंद महिन्द्रा, गब्बर ने हाथ बांधकर मांगी नई Thar