गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में घातक हुई कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (13:14 IST)

Coronavirus Live updates : देश में घातक हुई कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत

Coronavirus | देश में घातक हुई कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत
नई दिल्ली/जिनेवा। दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत में दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-

देश में सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गई है। देश में 1 मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं 2 मई को 3,92,488 मामले सामने आए। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.77 प्रतिशत हो गई है।

 
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत हैं। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को 1 करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 2 मई तक 29,16,47,037 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,04,698 नमूनों की रविवार को जांच की गई।

01:14 PM, 3rd May
-केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत की पुत्री योगिता राजकुमार सोलंकी का कोरोना के चलते इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन।

01:14 PM, 3rd May
-इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह निजी अस्पताल संचालकों को दी चेतावनी और कहा कि जिस मरीज के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन जारी किया गया है, वह मरीज को मिलना चाहिए। यदि गड़बड़ी किए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो अस्पताल संचालकों पर रासुका कार्रवाई की जाएगी। 
 
इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र की RRT और पैरामेडिकल स्टाफ़ की बैठक ली और किल करोना अभियान के संबंध में चर्चा की।