मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus night curfew to remain in force daily in ahmedabad until further orders
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (18:25 IST)

Coronavirus का बढ़ता कहर, Ahmedabad की सड़कों पर सन्नाटा

Ahmedabad
अहमदाबाद। देश के कई शहरों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। कुछ शहर ऐसे जहां कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर शहर ऐसे है जहां जून-जुलाई में कोरोनावायरस की पहली वेव आई थी।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने धारा 144 के तहत कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है जिससे बढ़ते मामलों पर लगाया जा सके। शुक्रवार 20 नवंबर से अहमदाबाद (Ahmedabad) में रात के 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

अहमदाबाद की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। सिर्फ दवाइयों और दूध की दु​कानें खुली रहेंगी। अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू पूर्ण रूप से लागू रहेगा। राजकोट, सूरत और वड़ोदरा में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति ने बिडेन-हैरिस के प्रचार के लिए बॉलीवुड संगीत का किया इस्तेमाल