गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दक्षिण अफ्रीका का एक और क्रिकेटर Corona positive
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (15:46 IST)

दक्षिण अफ्रीका का एक और क्रिकेटर Corona positive

Coronavirus | दक्षिण अफ्रीका का एक और क्रिकेटर Corona positive
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक और क्रिकेटर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को पुष्टि की है। कोरोना की चपेट में आए क्रिकेटर की पहचान गुप्त रखी गई है और उसे क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
टीम के चिकित्सा और सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
 
सीएसए ने जारी एक बयान में कहा है कि टीम प्रबंधन और सीएसए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अपने समकक्षों के साथ बातचीत में जुटा है ताकि पूरी पारदर्शिता बरतते हुए जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके। इंग्लैड और वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर से सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत हो रही है जिसमें 3 टी-20 मैचों के अलावा 3 एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए प्रेरणा कभी समस्या नहीं रही : मार्कस स्टोइनिस