• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 2 June
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (14:30 IST)

CoronaVirus Live Updates : वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा सवाल...

CoronaVirus Live Updates : वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा सवाल... - CoronaVirus Live Updates : 2 June
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामने सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई। वहीं, 3,207 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,35,102 हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

 


02:28 PM, 2nd Jun
-क्या आप कोवैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद छह सप्ताह की समय सीमा समाप्त होने से पहले लोगों को दूसरी खुराक मुहैया करा सकते हैं : अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा ।
-उच्च न्यायालय ने कोवैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लेागों को समय से दूसरी खुराक मुहैया कराने की मांग कर रहीं दो याचिकाओं पर केंद्र और दिल्ली सरकार से अपना रुख बताने को कहा।
-यदि आप कोवैक्सीन की दूसरी खुराक मुहैया नहीं करा सकते, तो इसने जोर-शोर से टीकाकरण केंद्र क्यों शुरू किए गए : अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा।

01:40 PM, 2nd Jun
- गुजरात बोर्ड की भी 12वीं की परीक्षा स्थगित। 
- स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान, एमपी बोर्ड को लेकर आज होगा निर्णय।

10:56 AM, 2nd Jun
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामने सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 
2,83,07,832 हो गई। वहीं, 3,207 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,35,102 हो गई।
-देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 17,93,645 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

10:56 AM, 2nd Jun
-महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई।
-आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,303 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17 लाख के आंकड़े को पार कर गए। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 17,04,388 हैं।
-पश्चिम बंगाल में 40 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले 10,000 से कम आए। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 9,424 नए मामले आए। पिछले 24 घंटों में, 137 और मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,678 हो गई।

10:55 AM, 2nd Jun
-मैक्सिको ने हाल में की गई ‘क्लीनिकल’ समीक्षा के बाद कोविड-19 से 4,272 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 2,27,840 हो गई।
-12.6 करोड़ की आबादी वाले इस देश में बहुत कम जांच हुई हैं और ऐसे कई लोग भी हैं जिनकी मौत घर पर हो गई या उन्होंने कभी जांच नहीं कराई थी।
-सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों के सही आंकड़े का पता लगाने के लिए दो तरह की कवायद की। एक के तहत 
चिकित्सकों के दलों ने मरीजों के उपचार के ब्यौरों की समीक्षा की और दूसरा कम्प्यूटर पर उन मृत्यु प्रमाण पत्र को ढूंढा, जिसमें कोविड-19 संबंधी लक्षण का जिक्र हो।