• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates :13 May
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 मई 2021 (22:42 IST)

CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में 54000 से ज्यादा मरीज ठीक, बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, कर्नाटक में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार मुफ्त करेगी सरकार

CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में 54000 से ज्यादा मरीज ठीक, बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, कर्नाटक में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार मुफ्त करेगी सरकार - CoronaVirus Live Updates :13 May
नई दिल्ली। देश में एक और कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर कोरोना से जंग में बड़ा हथियार मानी जा रही वैक्सीन का संकट दिखाई दे रहा है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


10:32 PM, 13th May
महाराष्ट्र में 42582 नए मामले : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 54,535 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,54,731 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 40,956 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,69,292 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 850 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 78,857 हो गई है। राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 5,33,294 रह गये हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल 5.93 लाख सक्रिय मामले हैं और यह पूरे देश में पहले नंबर पर है।
 
बिहार में अब 25 मई तक Lockdown : बिहार में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने पुराने दिशानिर्देश में कुछ संशोधन करते हुए इसका विस्तार अगले 10 दिनों के लिए किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ राज्य में जारी लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के बाद इसे 25 मई 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछली बार जब 4 मई को 10 दिनों के लिए 5 मई से 15 मई 2021 तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था उस समय इस अवधि में किस कार्य की इजाजत होगी और किसकी नहीं, इसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया था उसमें इस बार परिस्थितियों को देखते हुए कुछ संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब शादी समारोह 50 लोगों के बजाय अधिकतम 20 लोगों के साथ ही आयोजित करने की इजाजत होगी लेकिन इसमें डीजे और बारात जुलूस की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 3 दिन पूर्व देनी होगी, वहीं अंतिम संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 20 लोगों की अधिसीमा होगी।
 
कर्नाटक में 35297 मामले : कर्नाटक में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 35,297 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,88,488 हो गई जबकि 344 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 20,712 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि गुरुवार को 34,057 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,74,678 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 5,93,078 है। कोविड-19 से मरने वाले संदिग्धों के शव गंगा नदी में तैरने संबंधी खबरों के बीच, कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार मुफ्त में करने के लिए गुरुवार को एक प्रणाली स्थापित करने की घोषणा की।
 
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4,356 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,763 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 55 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,967 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग से 1,771 और कश्मीर संभाग से 2,585 मामले सामने आए हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 52,848 है। 1,77,948 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
 
हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 4,937 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,673 हो गई। इसके अलावा 63 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 2,118 हो गई है। शाम सात बजे तक अपडेट किये गए आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,008 है। 3,817 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,08,503 हो गई है।

04:01 PM, 13th May
-दिल्ली में कोरोना केस घटे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में आए 10 हजार 489 कोरोना केस।
-इस बीच, 15 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई है।
-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 13 लाख 72 हजार 475 हो गई है, जबकि 12 लाख 74 लाख 140 लोग रिकवर हो चुके हैं।


03:56 PM, 13th May
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने को सहमति दी गई है, अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है। लेवल-1 के 1,60,000 बेड हैं, लेवल-2 और लेवल-3 के 80,000 बेड प्रदेश में मौजूद हैं। हर कोविड पॉजिटिव मरीज को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना की वजह से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।

12:18 PM, 13th May
-कश्मीर में ईद-उल-फितर पर नमाजियों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे समूहों में नमाज अदा कर रमजान के पाक महीने को विदा किया।
-अधिकारियों ने बताया कि लगातार चौथी बार बड़ी मस्जिदों एवं दरगाहों में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई जहां पुलिस ने श्रीनगर शहर के अलावा पूरी घाटी के अधिकांश इलाकों में सख्त कर्फ्यू लगाया हुआ है।


12:14 PM, 13th May
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है, टीके, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ वह खुद भी गायब हैं।
-राहुल ने एक ट्वीट कर कहा, 'वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री भी ग़ायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फ़ोटो।'

11:03 AM, 13th May
-कोरोना संक्रमण से बेसहारा हुए परिवारों को मिलेगी 5 हजार पेंशन
-कोरोना काल में बेसहारा हुए परिवारों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा एलान
-कोरोना संक्रमण से बेसहारा हुए बच्चों,परिवारों की चिंता करेगी शिवराज सरकार
-बेसहारा परिवारों को पेंशन,निशुल्क राशन,बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश
 

10:52 AM, 13th May
-देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आए, 4120 लोगों की मौत हुई; संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हुए, मृतक संख्या 2,58,317 हुई।
-देश में कोविड-19 से पीड़ित 37,10,525 लोगों का इलाज चल रहा है।

10:51 AM, 13th May
-ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 2,494 मरीजों की मौत हुई है।
-ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान इस संक्रमण के 76,692 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,53,59,397 हो गई।
-उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

10:49 AM, 13th May
-कर्नाटक में कोविड-19 के कारण 517 लोगों की बुधवार को मौत होने के बाद राज्य में इस बीमारी से हुई मौत का आंकड़ा 20,368 पर पहुंच गया है जबकि 39,998 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,53,191 हो गए हैं।
 -तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गई।
-पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी करेंगे Corona से सर्वाधिक प्रभावित 100 जिलों के जिलाधिकारियों से संवाद