शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus infection in BSF personnel
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जून 2020 (12:53 IST)

छत्तीसगढ़ में BSF के 15 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित

छत्तीसगढ़ में BSF के 15 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित - Coronavirus infection in BSF personnel
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 15 जवानों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
कांकेर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगजीवनराम उइके ने बुधवार को बताया कि कांकेर जिले में बीएसएफ के 15 जवानों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 जवान में मंगलवार शाम को तथा 14 जवानों में देर रात संक्रमण की पुष्टि हुई।
उइके ने बताया कि 10 जवान जिले के बांदे में तथा अन्य जवान अंतागढ़ के क्वारंटाइन केंद्र में थे। जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। राज्य में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बीएसएफ के 26 जवानों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
 
 
ये भी पढ़ें
साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिखती रहीं लपटें